हैलो दोस्तो,आज हम बात कर रहे है उस शक्स के बारे में जिसने अपने शानदार अभिनय के बदौलत दशकों से भारतीय सिनेमा जगत पे राज कर रहे है ,और लोगो में अपने रोमांटिक रोल और अपने रोमांटिक अंदाज से पहचाने जाने वाले मशहूर अभिनेता शाहरूख खान की। जिन्हें उनकी काबिलियत के लिए KING OF ROMANCE KING और KiNG of BOLLYWOOD कहा जाता है।
एक समय दिल्ली का एक आम लड़का जिसे ना कोई जनता था ना कोई पहचानता था,आज इतना मशहूर हो चुका है कि सिर्फ भारत में नहीं पूरी दुनिया में उनके अभिनय का लोहा माना जाता है।
शाहरुख खान 80 से ज्यादा फिल्म में काम कर चुके है और वे आजतक 14 फिल्मफेयर अवार्ड भी जीत चुके है।
साथ ही उनकी गिनती दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में कि जाती हैं ,।
तो जानते है कैसे एक गरीब घर का लड़का आज पूरे भारतीय दिलो पर अपने अभिनय से राज कर रहा है।
ये कहानी 2 नोव्हेंबर 1965 को शुरू होती है जब दिल्ली के एक मुस्लिम घर में शाहरुख खान का जन्म हुआ ,उनके पिताजी का नाम मिर्ताज मोहमद था जो कि एक स्वतंत्र सेनानी थे,और उनकी मा का नाम लतीफ फातिमा था,वैसे तो भारत पाकिस्तान के अलग होने के पहले इनका परिवार पेशावर में रहता था लेकिन 1948 में जब विभाजन हुआ तब उनके पिता दिल्ली में आकर बस गए ,शाहरुख खान का बचपन दिल्ली के राजेन्द्र नगर नामक इलाके में गुजरा ,जहा उनका परिवार एक किराए के मकान में रहते थे,और उनके पिता एक रेस्टोरेंट चलाया करते थे ,।
शाहरुख खान ने अपनी शुरवाती पढ़ाई दिल्ली के सेंट कोलंबिया स्कूल में कि,और स्कूल में अच्छा होने की वजह से उन्होंने स्कूल का सबसे बड़ा अवॉर्ड Sward Of Honour भी जिता था,लेकिन सिर्फ 16 साल की उम्र में शाहरुख के जीवन में दुखत पल तब आया जब उनके पिताजी मृत्य हो गई ,हालांकि इतने काम उम्र में पिता के गुजर जाने के बाद भी शारूख के अंदर का परेशानी से लडने का जज्बा कभी खत्म नहीं हुआ ,उन्होंने 1985 में हंसराज कॉलेज में एडमिशन ले लिया ,जहा उन्होंने एक थेतर ज्वॉइंड कर लिया,और उस ग्रुप में रहते हुए जॉन बैरी के अंतर्गत उन्होंने अभिनय सीखा।
इसके बाद शारूख ने Mass Communication में मास्टर डिग्री लेने का सोचा लेकिन अभिनय के लिए पढ़ाई बीच में ही छोड़ दी,और इसी बीच उन्होंने National School Of Drama में भी एडमिशन लिया,जहापर वे एक्टिंग के गुण सीखते रहे ,शारूख खान का पहला रोल लेख टंडन के दिल दरिया में था, लेकिन कुछ प्रोडक्शन परेशानी कि वजह से ये टीवी सीरीज एक साल के बाद रिलीस हुआ ,और इसी बीच शारूख ने फौजी नामक एक सीरियल में काम कर लिया था,इसलिए उनका टीवी डेब्यू फौजी नाम के टीवी सीरियल्स से हुआ ।उसके बाद उन्होंने कई टीवी सीरीज में काम किया जिससे कि सर्कस,वाघले की दुनिया ,इडियट और उम्मीद।
और उस वक्त शाहरुख खान ने जैसे एक्टिंग की थी उस देखकर लोगो ने उनकी तुलना लेजेंड्री अभिनेता दिलीप कुमार से करने लग गए थे । और 1991 में उन्होंने अपनी प्रेमिका गौरी से शादी कर ली।गौरी और शाहरुख के बीच पिछले कई सालो से प्रेम सम्बन्ध थे ।लेकिन बोहोत सारी रुकावट और परेशानी का सामना करने के बाद ये रिश्ता संभव हो पाया था ।
शारूख का एक्टिंग कैरियर अभी शुरू ही हुआ था कि 1991 में उन्हें के एक बड़ा सदमा लगा उन्होंने अपनी मा को खो दिया ।और इस दुख को भूलने के लिए वे मुंबई चले गए ,और अपने आप को अभिनय में पूरी तरह से झोंक दिया ,मुंबई जाकर भी उनके भाग्य में उनका साथ दिया और उन्हें कई सारे फिल्मों में काम मिल गया ,जैसे कि सबसे पहले उन्हें हेमा मालिनी के डायरेक्शन में दिल आशना है इस फिल्म के लिए साइन कर लिया गया ये हेमा मालिनी की डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू फिलम था ,लेकिन 1992 में रिलीज हुए दीवाना फिल्म शारूख की डेब्यू फिल्म बनी ।इस मूवी में उस वक्त के स्टार अभिनेता ऋषि कपूर ने भी काम किया था ,दीवाना box office पर बोहोत हिट साबित हुए और इस ने
शारूख के कैरियर को एक अच्छा स्टार्ट दिया ।इस फिल्म। के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट मेल डेब्यू से नवाजा गया।
1992 में उनकी 3 और फिल्म आई चमत्कार,दिल आशना है और राजू बन गया जेंटलमैन ,।
1993 में शारूख अपने लीग से हटकर फिल्म किया और एस साल उनके 2 फिल्म डर और बाजीगर आयि।जिसमें वे हीरो कि जगह विलेन का रोल निभाते नजर आए।और लोगो ने भी उनकी एक्टिंग की बोहोत सरहना की,बाजीगर में उनके बेस्ट अभिनय और किरदार की वजह से उनको फिल्मफेयर फॉर द बेस्ट एक्टर मिला । और एस तरह बॉलीवुड में पैर रखने के बाद सिर्फ 2 साल में उन्होंने पुरे दुनिया में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया। और आगे भी कई सारी फिल्मों में वे विलेन का किरदार निभाते नजर आए ।
कोई भी अभिनेता अपनी शुरवात में विलेन के किरदार करने से बचता है ,पर शारूख खान उनके बिल्कुल अलग काम कर रहे थे ।और वो हर चैलेंजिंग रोल करके लोगो के बीच फैमस होते जा रहे थे ,।
1995 में शारूख खान ने कुल 7 फिल्मों में काम किया जिसके से उनकी सफल फिल्म करण अर्जुन और दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे शामिल थी।और यही वो फिल्म थी जिसके बाद लोगो में शारूख खान की एक रोमांटिक छबि बन गई ,इस फिल्म ने कुल 10 फिल्मफेयर अवार्ड जीते थे,जिसमें शारूख खान को दूसरी बार बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला,इसके बाद शहरुख ने अलग अलग फिल्मों में अहम भूमिका निभाई ,और 1998 में कारण जोहार के निर्माण में अयी फिल्म कभी खुशी कभी गम के लिए उन्हें फिर्से फिल्म फेयर मे बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला ,और इसी तरह शारूख खान ने अभितक 14 फिल्म फेयर अवॉर्ड अपने नाम किए हे,और उसके बाद शारूख खान कई फिल्मों में काम करते रहे जिनमें से कई सुपर हिट रही तो कई फ्लॉप भी रही।
1999 में शाहरुख खान ने जूही चावला के साथ मिलकर एक प्रोडक्शन हाउस खोला और इसी तरह वे प्रोड्यूसर भी बन गए ,उनके प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाए गए पहली फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर एक फेल्योर साबित हुए।इसी तरह 2001 में शारूख खान के प्रोडक्शन हाउस की दूसरी फिल्म अशोका भी बुरी तरह फ्लॉप रही।
और बतौर अभिनेता सफल रहे शारूख खान एक प्रोड्यूसर के तौर पर फ्लॉप रहे ।तभी 2001 में उन्हें शक्ति द पावर फिल्म के दौरान पीठ में चोट लग गई इसी की वजह से उनके पीठ में काफी दर्द रहता था ।और जब इसका इलाज भारत में ना होस्का तो उन्होंने लंडन जाके इसका इलाज करवाया ,और भारत वापसी के बाद उन्होंने काम से कम प्रेशर में काम करने का निर्णय लिया ,लेकिन इसी दौरान उन्होंने मोहब्बतें,कभी खुशी कभी गम, देवदास जैसे कई सारी हिट फिल्में दी । और आगे भी उन्होंने स्वदेश, वीर जारा , पहेली , डॉन ,चक दे इंडिया , माय नेम इज खान , रावण ,चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसे कैसे हिट फिल्में दी ।और अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया ।
शाहरुख खान एक अभिनेता होने के साथ साथ एक बिजनेसमैन भी है वे रेड चिल्ली एंटरटेनमेंट प्रोक्शन के मालिक है साथ में वे जूही चावला और उनके पति के साथ IpL में कोलकाता नाइराइडर्स के ओनर है ।
शारूख खान की कुल संपत्ति 5000 करोड़ के आसपास है ।
जिसकी वजह से वे दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता मे शुमार
किए जाते है ।
शाहरुख खान का घर मन्नत :
शाहरुख खान की फैमिली :
धन्यवाद ।।।।।।।