कैसे बना छोटे घर का लड़का आज सॉफ्टवेयर कि दुनिया का राजा ।। Bill Gates Founder & CEO of Microsoft ।।

हैलो दोस्तो,आज हम उस इंसान के बारे ने जानेंगे जो आज दुनिया से सबसे अमीर इंसान की सूची में खड़े है और सॉफ्टवेयर की दुनिया का राजा बना बैठा है ,जी हा आज हम माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स के बारे में जानने वाले है।

विलियम और मेरी गेट्स के 3 बच्चे थे , ख्रिस्ती , लीबी और बिल गेट्स ,बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 सियाटल वाशिंगटन में ,क्युकी बिल गेट्स के पिताजी बोहोत बड़े वकील थे तो वो यही चाहते थे कि बिल एडवोकेट बने ,।
बिल गेट्स बचपन से ही बोहोत ज्यादा क्वारियास थे और हर चीज को जन्मे की इच्छा रखते थे ,उन्होंने 2 गेम बचपन में बोहोत ज्यादा खेली है मोनोपोली और द रिस्क , इन दोनों गेम का मेन ऑब्जेक्टिव यही था कि पूरी दुनिया को कैसे जीता जाए ,बचपन से उन्होंने कोई भी चीज की है तो उसमें उनका बोहोत कॉम्पटेटिव दिमाग रहा है , एवन अपने सिस्टर के साथ पजल खेलना कोई कार्ड गेम खेलना इन सबमें वे चाहते थे कि वे आगे रहे ।
13 साल की उम्र में बिल गट्स ने लकेसाइड स्कूल में एडमिशन ली को की सियाटल का सबसे बेस्ट स्कूल था और सिर्फ शार्प माइंडेड बच्चो को ही दाखिला देता था,बिल गेट्स ने हाईस्कूल स्टार्ट ही किया था तब अमेरिकए ने 1969 में नील अम्रस्ट्रोंग और उनके साथियों को चांद तक पोहुचा दिया ,और ये सब पॉसिबल हुए था कंप्यूटर्स की वजह से उस वक्त के कंप्यूटर्स आज के कंप्यूटर्स के मुकाबले बोहोत महंगे थे ,और बोहोत ज्यादा लोग चाहिए होते थे उन कंप्यूटर्स को चलाने के लिए ,और उस वक्त के स्कूल ये सोच भी नहीं सकते थे कि वे कंप्यूटर खरीदे और अपने विद्यार्थी को कंप्यूटर्स के बारे में सिखाए ,लेकिन एक सिएटल कंपनी ने लेक साइड स्कूल के साथ करार किया जिसके तहेत लेक साइड स्कूल के विद्यार्थी उस कंपनी के कंप्यूटर यूज कर सकते थे एक टेल टाईप लिंक को यूज करके ,बिल गेट्स इस नई मशीन की तरफ बोहोत ज्यादा आकर्षित हो चुके थे ,और अपना हर एक फ्री टाइम वे कंप्यूटर रूम में ही गुजारते ,और उस कंप्यूटर रूम में बिल गेट्स की दोस्ती अपने एक सीनियर से हुए जिनका नाम पॉल एलन ।
पॉल एलन और बिल गेट्स एक दूसरे से बोहोत अलग थे पौल एलन बिल गेट्स से 2 साल बड़े थे और बोहोत लंबे चौड़े थे और अपने उम्र से 3 या 4 साल बड़े ही लगते थे,वहीं बिल गेट्स और ज्यादा छोटे लगते थे और बोहोत ज्यादा पतले थे ,लेकिन किसको पता था इन दोनों की दोस्ती दुनिया बदलने वाली थी ,पॉल और बिल गट्स बोहोत ज्यादा करीब आ गए थे क्युकी वे दोनों एकसाथ सॉफ्टवेयर्स बनाते थे ,उनकी बोहोत बार एक दूसरे से डिस्कसन होती और कई बार लड़ाई भी होती ,कहा जाता है कि एक बार पौल एलन ने बिल गट्स को किक मेरी ओर अपने ग्रुप से निकाल दिया ,और फाइनली रियलाइज किया कि उनका काम बिल गेट्स के बिना चल नहीं सकता ,जब बिल गेट्स को वापस बुलाया गया तब बिल गट्स ने कहा कि वे एक कंडीशन पर ग्रुप में वापस आयेंगे ,की अगर उन्हें उस ग्रुप का इंचार्ज बना दिया जाए ,।
पॉल एलन और बिल गेट्स ने 15 साल की उम्र में एक प्रोग्राम बनाया जिसका नाम था TRAF-O-DATA जो कि ट्रैफिक फ्लो को नापता था सियाटल एरिया में ,और इस प्रोग्राम से उन दोनों ने 20,000 डॉलर कमाए ,जो कि आज के अनुसार 13 लाख रुपए है ।
पॉल और बिल गेट्स चाहते थे कि वे बिजनेस करे लेकिन बिल गेट्स के परिवार ने इससे मना कर दिया,क्युकी वे चाहते थे कि बिल पहले हाईस्कूल पूरी करे फिर कॉलेज करे ,जब बिल गेट्स का एडमिशन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में हुआ तब उनके माता पिता बोहोत ज्यादा खुश थे ,लेकिन हावर्ड के भी वे कंप्यूटर से ज्यादा जुड़े हुए रहे ,और अपना बोहोत सारा वक्त कंप्यूटर्स के साथ ही गुजारते ,उनके दोस्तो का कहना था कि वे इतने ज्यादा व्यस्त रहते कंप्यूटर्स में कि जब वे थक जाते तो बिना जुटे निकाले ही सो जाते ,और उनके दरवाजे खुले रह जाते रातभर ,और जब अगली सुबाह वे उठाते दुबारा से कंप्यूटर में लग जाते ,कहा जाता है कि बिल गेट्स सोशल लाइफ में बोहोत अच्छे नहीं थे ,जब वे अपने पहली डेट पर गए तब उन्होंने उस लड़की से पूछा था कि वो गणित में कितना स्कोर था क्युकी वे ये कन्फर्म करना चाहते थे जिसे वे डेट कर रहे है क्या उसका भी गणित में उतना ही स्कोर है जितना उनका ।

उन्हें लाइफ में सबसे बड़ा मौका तब मिला जब पॉल एलन उनके पुराने स्कूलमेट सियाटल से बोस्टन शिफ्ट होगया और एक मैगजीन लेके आए बिल गेट्स के पास जिसमें एक मिनी कंप्यूटर किट Altier 8800 के बारे में लिखा था और वो मैग्जीन देखकर डोनोही समाज गए ,की पर्सनल कंप्यूटर का टाइम जल्द ही आने वाला है ED Roberts Altier के मालिक उन लोगो को ढूंढ रहे थे जो की उस पर्सनल कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर लिख सके , पॉल और बिल गेट्स उस आदमी के पास गए और उन्हें कन्वेंस कर दिया कि वो वहीं लोग थे जो उनके पर्सनल कंप्यूटर के लिए सॉफ्टवेयर बना सके ,।
पॉल और गेट्स दोनों ने दिन रात करके उनके लिए एक सॉफ्टवेयर बनाया और जब उस सॉफ्टवेयर को वे ED Roberts के पास लेकर गए तब वो सॉफ्टवेयर चल पड़ा ,।

19 साल की उम्र में बिल गेट्स ने पॉल एलन के साथ मिलकर एक कंपनी खोली जिसका नाम माइक्रोसॉफ्ट था ।
और वे उस कंपनी में इतने ज्यादा व्यस्त होगया जिसकी वजह से उन्होंने हावर्ड कॉलेज छोड़ दी उसी वजह से उनकी माता बोहोत ज्यादा दुखी होग गई ।

उस वक्त ग गिक हैकर्स ने माइक्रोसॉफ्ट के सॉफ्टवेयर चुराना चालू कर दिया ,तब बिल गेट्स ने हर एक गीक हैकर्स को लीगल लेटर लिखे की उन्हें हार्डवेयर की तरह सॉफ्टवेयर की भी प्राइस चुकानी पड़ेगी ,वरना वो लीगल एक्शन्स लेगे।

उस वक्त की सबसे बड़ी कंप्यूटर्स की कंपनी IBM पर्सनल कंप्यूटर्स बनाने जा रही थी ,और उनको तलाश थी उन लोगो की जो उनके लिए ऑपरेटिंग सिस्टम का कोड लिख सखे ,बिल गेट्स ने IBM के CEO को  कन्विंस कर लिया कि वे IBM के लिए सॉफ्टवेयर बना लेंगे ,लेकिन सॉफ्टवेयर बना ने के बजाय उन्होंने एक पहले से मौजूद सॉफ्टवेयर खरीदा 50,000 डॉलर में जिसका नाम Ms Dos था ।
IBM ने बिल गेट्स को कहा कि ,उन्हें वे Ms Dos बेच दे ,लेकिन बिल गेट्स ने मना कर दिया और कहा कि हर एक कंप्यूटर में जिसमें वो उनका सॉफ्टवेयर डालेंगे उसके लिए उनको बिल गेट्स को लाइसेंस फीस देनी पड़ेगी ,और जब बाकी कंपनियों ने अपने पर्सनल कंप्यूटर्स बनाए तब बिल गेट्स ने उन्हें भी अपना Ms Dos बेचा ,और जिस भी कंप्यूटर में उनका सॉफ्टवेयर इंस्टॉल किया गया उनसे लाइसेंस फीस जमा करना चालू कर दिया ।

माइक्रोसॉफ्ट एक नई ऊंचाई में जाही रहा था तब माइक्रोसॉफ्ट के Co_founder पॉल एलन को कैंसर के बीमारी ने जकड़ लिया ।

1984 में बिल गेट्स अकेले चेहरे बन चुके थे माइक्रोसॉफ्ट के ,1986 में Microsoft windows इंट्रोड्यूस किया गया जो कि एक यूजर इंटरफेस था ,जिसकी मदत् से कोई भी आदमी एक माउस को यूज करके एक कंप्यूटर चला सकता है ,जो कि बिल्कुल एक जैसा था मेक ऑपरेटिंग के जैसे,जिसकी वजह से एपल ने माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ एक लॉ सूट फाइल कर दिया लेकिन आखिर में वो केस माइक्रोसॉफ्ट ही जीता ।


1994 में बिल गेट्स ने अपनी एक्जीक्यूटिव मिलिंडा फ़्रेंच  से शादी कर ली। और उसके बाद 1994 में ही उनकी माता मैरी की मृत्यु होगया छाती के कैंसर की वजह से ,बिल गेट्स काफी डिप्रेशन में चले गए और उन्होंने चैरिटी ऑर्गनाइजेशंस भी खोल ,और अपनी पर्सनल लाइफ के तरफ उनका झुकाव और भी बढ़ गया।
आज बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर इंसान के सूची में 4 थे स्थान पर है और उनकी कुल नेट वर्थ आज 128.6 बिलियन डॉलर है।और इसमें बिल गेट्स ने बताया है कि वो अपनी 90% प्रॉपर्टी दान करने और अभितक वे 28 बिलियन डॉलर दान कर चुके है ।

साल 2000 में बिल गेट्स और उनकी पत्नी ने एक फाउंडेशन खोली जिसका नाम था बिल एंड मिलिंडा फाउंडेशन इस फाउंडेशन का में गोल है कि पूरी दुनिया का हेल्थ केयर मेनटेन करना। 
2009 में बिल गेट्स और वॉरेन बफेट ने मिलकर एक ऑर्गनाइजेशंस खोली जिसका नाम था THE GIVING PLEDGE जिसमें वे कन्वेंस करते है बिलियनर्स को की वे अपनी आधी प्रॉपर्टी चैरिटी के लिए दे ।
बिल गेट्स का घर :

बिल गेट्स की फैमिली :

बिल गेट्स की माता पिता और भाई बहन :

माइक्रोसॉफ्ट हेडक्वार्टर :
धन्यवाद।।।।।।।।

Post a Comment

Previous Post Next Post