ग़रीबी से लेकर कॉमेडी किंग बनने तक का सफर ।। Kapil Sharma Comedy Star ।।

हैलो दोस्तो, आज हम एक ऐसे शक्स के बारे में जानेंगे जो कि एक बोहोत मशहूर हास्य कलाकार है ।जी हा आज हम जानने वाले है कपिल शर्मा के बारे में एक ऐसा नाम जो अपनी कॉमेडी के दम पर भारत के घर घर में पहचाना जाता है,जहा बच्चो से लेकर बूढों तक हर कोई उनका फैन है ,एक ऐसा कलाकार जिसने ज़ीरो से लेकर हीरो तक का सफर अकेले दम पर पूरा किरा है ,उनके जितने भी शो आए उन्होंने रिकॉर्ड ब्रेक TRP हासिल की ,इसलिए ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में उनके करोड़ों फैन है ।

कपिल शर्मा का जन्म 2 अप्रैल 1981 में अमृतसर पंजाब में हुआ था, कपिल शर्मा का असली नाम कपिलपुंज है उन्होंने अपना नाम इसलिए बदल लिया क्युकी कपिल शर्मा यह नाम उनकी पर्सनैलिटी पर ज्यादा शोबित दिखता है ,और लोग उनसे ज्यादा जुड़ पाते है । कपिल शर्मा ने अपनी स्कूल की पढ़ाई श्री राम आश्रम स्कूल से कि जबकि कॉलेज की पढ़ाई पंजाब के खालसा कॉलेज से कि है।

कपिल का गुजरा हुए कल बोहोत जुड़ा तंगी और स्ट्रगल में गुजरा ,उनके पिता का नाम जितेंद्र कुमार पुंज है ,और कपिल के परिवार को 1996 में पता चला कि उनको कैसर है , उस वक्त के तंगी में कपिल के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वे उनके पिता को हॉस्पिटल में बेड दिला सके ,इसलिए कई बार इलाज के दौरान उनको हॉस्पिटल के जमीन पर ही लिया दिया जाता था, पैसों की तंगी कम करने के लिए उस वक्त कपिल में PcO , कपड़े की दुकान ,जनरल स्टोर में भी काम किया है ,इतना सब कुछ करने के बाद भी अंत में 2004 में उनके पिताजी की मृत्यु हो गई ।कपिल के पिता पंजाब पुलिस में हेड कांस्टेबल थे ,उनकी मौत की वजह से उनकी नौकरी कपिल के बड़े भाई को मिली लेकिन तनखा कम होने के वजह से घर चलना अभी भी मुश्किल था ।
कपिल बचपन से ही सिंगर यानी कि गायक बनना चाहते थे ,वे स्कूल में गुरुपौर्णिमा और कृष्ण जन्माष्टमी पर भजन गया करते थे ,जिसके बदले में उन्हें लड्डू और केले मिला करते थे ,इसलिए उनका गायकी में बोहोत ज्यादा लगाव था ।लेकिन जब वे कॉलेज आए तब वह गायकी को ज्यादा महत्व नहीं दिया जाता था तब उन्होंने कॉलेज में थेटर ज्वाइंट कर लिया ,उन्होंने सोचा था कि वे एक्टिंग भी सीख जायेंगे साथ में उनको गाने के मौके भी मिल जाएंगे ,अपने थेटर की वजह से ही कपिल कॉलेज के दिनों में बोहोत ज्यादा मशहूर होगया थे ,इसलिए कॉलेज की तरफ से उन्हें स्कॉलरशिप भी ऑफर हुई थी ,कपिल पढ़ाई में तो अच्छे नहीं थे लेकिन उन्होंने मजाक मजाक में ही कमर्शियल आर्ट्स के कोर्स को ज्वाइंट कर लिया ।क्युकी वो उस समय उस कॉलेज का सबसे महंगा कोर्स था ।
कमर्शियल आर्ट्स के साथ उन्होंने कंप्यूटर्स में डिप्लोमा भी के रखा है , उन्होंने यह कोर्स करने के पीछे का राज भी उजागर किया उन्होंने कहा कि उन दोनों कोर्स के लिए  उन्होंने क्लास कभी नहीं ली ,वो सिर्फ थेटर के लिए कॉलेज को रिप्रेजेंट करते थे ,बदले में उन्हें पास कर दिया जाता था ,।

बेरोजगारी एक ऐसी समस्या है जिसे हर एक बच्चे को सामना करना पड़ता है कॉलेज ख़तम होने के बादमें ,कुछ ही ऐसे बच्चे होते है और फ्रेशर होते है जिन्हें कॉलेज ख़तम होने के बाद जॉब मिलती है ।यही कपिल के साथ भी हुआ कॉलेज खत्म करने के बाद वे बेरोजगार हो गए ।जब उन्हें कहीं पर काम नहीं मिला तब उन्होंने एक पंजाबी ग्रुप के साथ काम किया जो शादी पार्टी में परफॉर्म करता था । कपिल को एक शो के उस समय 300 रुपए मिला करते थे ,कपिल ने अपने जीवन का एक हिस्सा ऐसा भी भिताया जिससे आप अंदाजा लगा सकत है कि कपिल के पिता के गीजर जाने के बाद उनके क्रियाकर्म में लिए भी कपिल के पास पैसे नहीं थे ।इस बात का खुलासा कपिल कि मा ने एक इंटरव्यू में किया था ।उन्होंने बताया कि कपिल ने सारे पैसे उनके पिता के इलाज में ही खर्च कर दिए थे इसलिए उनके पास क्रियाकर्म के लिए भी पैसे नहीं बचे थे ।कपिल अपने  दोस्तो से कुछ उधार लेकर क्रियाकर्म का काम पूरा किया ।
दोस्तो जिंदगी किस तरह से मोड़ लेती है ये किसीको नहीं पता ,पिता के मौत के बाद कपिल में एक पंजाबी कॉमेडी शो में हिस्सा लिया ,जिसका नाम था हस्ते रहो इस शो में कपिल शर्मा रनर अप रहे थे। बस क्या उसके बाद कपिल ने तय कर लिया कि वो अपनी एक्टिंग और म्यूजिक के बजाय अपनी स्टैंडअप कॉमेडी पर ध्यान देंगे ।अपने स्ट्रगल के दिनों में ही कपिल ने लाफ्टर चैलेंज का ऑडिशन दिया था ।लेकिन उस शो में कपिल शर्मा को रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था ।उस वक्त कोई आम इंसान होता तो हार मान लेता लेकिन जिसके अच्छे दोस्त होते है वे हार नहीं मानते ,रिजेक्शन के बाद उनके दोस्तो ने उनका हौसला बढ़ाया और उनको दिल्ली से ऑडिशन देने को कहा ,दिल्ली ऑडिशन में उनका सेलेक्ट हुए ही लेकिन उस शो में वे विनर रहे ।लाफ्टर चैलेंज कपिल के जीवन में तब आया जब उनको काम कि बोहोत ज्यादा जरूरत थी ,एक तरफ पिता की मृत्यु होगी थी और उनकी बहन की भी शादी करनी थी ।लाफ्टर चैलेंज जितने पर कपिल को 10 लाख रुपए मिले थे ।जिससे कपिल ने अपनी बहन कि शादी कि और फाइनेंशियल भी उनकी थोड़ी ठीक होने लगी । 
चंदू चाई वाला जो कि  द कपिल शर्मा शो में दिखाई देते है जिनका असली नाम चंदनप्रभाकर है वे कपिल के बचपन के दोस्त है ,इसके अलावा स्कूल, कॉलेज और थेटर में भी दोनों साथ ही थे ।चंदन का सिलेक्शन लाफ्टर चैलेंज में कपिल से पहले हो चुका था । वे चंदन ही थे जिन्होंने दिल्ली से कपिल को लाफ्टर चलेंगे का ऑडिशन देने को कहा था ।और  उन्हें इस बात का भरोसा भी दिलाया था कि उनका चयन लाफ्टर चलेंगे में होजाएगा सच में दोस्त हो तो ऐसा हो ।
आज भी  बोहोत सारे अभिनेता कपिल शर्मा  के शो में आने के लिए लाइन लगाए रहते है और कपिल भी उन्हें रह देखने लगाते है ।लेकिन एक समय ऐसा भी था जब कपिल के शो के पहले एपिसोड में कोई आने को तैयार नहीं था ।तब उन्होंने लेजेंड्री अभिनेता धर्मेन्द्र जी को कॉल किया और तब उन्होंने एक ही कॉल में आने को हामी भर दी थी ,इसलिए उनका एहसान कपिल आजतक मानते है ।उसके बाद तो उनका शो निकाल पड़ा और TRP के मामले में उनका शो देश का नंबर 1 शो बन गया ।और उसकी वजह से कपिल भारत के सबसे अमीर कॉमेडियन बन गए ।धीरे धीरे वे भारत के सबसे अमीर सेलेब्रिटइज में गिने जाने लगे ,एक समय येसा आया कि उन्होंने कलर्स चैनल से इतने पैसे मांगे की उस्लिए उनको अपना शो बंद करना पड़ा,दरअसल कपिल बार बार शो के पैसे बढ़ा रहे थे फिर जब चैनल को लगा कि अब उनके बस की बात नहीं है और चैनल ने पैसे बढ़ाने ने मना कर दिया जिसकी वजह से कपिल से शो ही बंद कर दिया ।
बाबाजी का ठुल्लू को की कपिल का मशहूर डायलोग है जिसके बारे में बोलते हुए कपिल ने कहा कि एक शो में इसेही उनके मुंह से निकाल गया था ,जो बाद में काफी हिट और पॉपुलर हुआ ।जब कॉमेडी नाइट विथ कपिल शर्मा शो बंद हुआ तब चैनल के कॉन्टैक्ट के हिसाब से कपिल उस शो के किरदार और जो भी नाम थे उन्हें वो किसी दूसरे शो में इस्तमाल नहीं कर सकते थे ,यह तक की वे उस शो का नाम भी यूज नहीं कर सकते थे ।इसलिए सोनी चैनल पर आने वाले उनके नए शो का नाम रखा गया द कपिल शर्मा शो ।नए शो में सभी किरदार और उनके पंच लाइन अलग थे।
द कपिल शर्मा शो लॉन्च होते ही हिट साबित हुआ ,उस वक्त कपिल अपने सक्सेस के शिखर पर थे उस टाइम तक उनकी पहली फिल्म किस किस को प्यार करू रिलीज होचुकी थी और दूसरी फिल्म फिरंगी पोस्ट प्रोडक्शन में थी ।कहते है कि कामयाबी का नशा होता ही ऐसा है कि किसीको भी बर्बाद कर सकता है और इसी का शिकार हुए कपिल शर्मा ,कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का झगड़ा हुआ उसके बाद आजतक कपिल और सुनील ग्रोवर ने कभी साथ काम नहीं किया।

सुनील ग्रोवर के कपिल शर्मा शो छोड़ने के बाद शो की TRP लगातार गिरती गई ,इस चीज से कपिल को बोहोत ज्यादा स्ट्रेस हुआ और वे डिप्रेशन में चले गए और उस वक्त उनका शो भी बन्द होगया और उनको अल्कोहल की लत लग गई ।और वे रीहैब चले गए लेकिन कपिल कहते है कि रीहैब जाने से उनको कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ा , वाह से लौटने के बाद वे फर्स अल्कोहल के एडिक्ट होगया ,डिप्रेशन के उस टाइम में उन्होंने 3 हफ्ते अपने ऑफिस में ही बिताए जिसका पता उन्होंने अपनी मा को तक ही नहीं दिया वो  कहते थे कि वे काम में व्यस्त है ।

डिप्रेशन के खत्म होने के बाद कपिल एक नया शो लेके आए जिसका नाम रखा गया फैमिली टाइम विथ कपिल शर्मा लेकिन। यशो कुछ चल नहीं पाया ओर कपिल शर्मा के कंट्रोवर्सी के बाद जल्द ही बन्द होगया । फिर बाद में सलमान खान उनके साथ आए और उनके डूबते हुए कैरियर को बचाया ।
कपिल शर्मा लव स्टोरी :

उनकी पत्नी जिनका नाम गिन्नी है , कपिल को जब गिन्नी से प्यार हुआ तब उनकी मा उनका रिश्ता लेकर गिन्नी के घर गई थी ।लेकिन गिन्नी के पिता ने मना कर दिया था तब उसके बाद कपिल के हालात भी कुछ खराब होगया थे तब कपिल ने भी गिन्नी से रिश्ता तोड़ दिया था ।लेकिन कहते है ना प्यार करने वालो कि कभी हार नहीं होती तो यह भी एंसा ही हुआ ।कपिल ने नाम काम और फेम कमाया तो उनको उनका प्यार मिल ही गया ।

कपिल शर्मा की फैमिली :
कपिल शर्मा का घर मुंबई :अमृतसर 
कपिल शर्मा cars :

तो यही थी कपिल शर्मा की जीवनगाथा ।।।
धन्यवाद ।।।।।।

Post a Comment

Previous Post Next Post